Mangala Gauri 2021: मंगला गौरी की पूजा क्यों करें, मंगला गौरी व्रत पूजा महत्व | Boldsky

2021-07-26 118

सनातन धर्म में मंगला गौरी व्रत का अत्यधिक महत्व है। हर वर्ष मंगला गौरी का व्रत सावन मास के मंगलवार तिथियों पर रखा जाता है। जो सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को जितना प्रिय है उतना ही प्रिय माता पार्वती को भी है। इस दिन पूरे विधि-विधान के अनुसार, मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

#ManglaGauri2021 #MangalaGauriMahatv

Videos similaires